Gold rates : एक बार फिर सोना-चांदी के बढ़े दाम, जानिए 22 कैरेट सोने के भाव
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली Gold rates: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें लगातार आसमान को छू रही हैं। इसी के साथ चांदी के भान में भी भारी तेजी आ रही हैं। कल यानि मंगलवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखन को मिली हैं।
आपको बता दें कि चांदी के रेट 1069 रुपये बढ़कर 91286 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है और आपको बता दें सोने की कीमतों 751 रुपये से बढ़कर 72 हजार 527 रुपए पर पहुंच गया हैं। तो आप सोना-चांदी खरीदने से पहले ताजा भाव जरुर चेक करें।
जाने 22, 24, 18 कैरेट सोने का भाव
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 72 हजार 527 रुपये
22 66 हजार 435 रुपये
18 54 हजार 395 रुपये
जानिए महानगरों में सोने का क्या भाव है-
दिल्ली
10 ग्राम 22 कैरेट (66,950 रुपये)
10 ग्राम 24 कैरेट ( 73,020 रुपये)
मुंबई
10 ग्राम 22 कैरेट (66,800 रुपये)
10 ग्राम 24 कैरेट (72,870 रुपये)
कोलकाता
10 ग्राम 22 कैरेट (66,800 रुपए)
10 ग्राम 24 कैरेट (72,870 रुपये)
चेन्नई
10 ग्राम 22 कैरेट (67,450 रुपये)
10 ग्राम 24 कैरेट (73,580 रुपये)
भोपाल
10 ग्राम 22 कैरेट ( 66,850 रुपए)
10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 72,920 रुपये