Agro Haryana

Today Gold Price : आज सोने के दामों में हुई तगड़ी बढ़ोतरी, 72 हजार के भी गया पार

सोना-चांदी की कीमतों (Gold Price Today) में बीते कई दिनों से मंदी दर्ज की गई है। लेकिन आज बुधवार को जारी हुए रेट के हिसाब से सोने के दाम काफी ज्यादा बढ़े हैं। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं आज क्या है ताजा रेट-
 | 
Today Gold Price : आज सोने के दामों में हुई तगड़ी बढ़ोतरी, 72 हजार के भी गया पार
Agro Haryana, New Delhi Gold Price Rate: आज सुबह सोना चांदी के दाम के साथ ही मार्केट खुलनी शुरू हो गई। आज सोने के दामों में काफी तेजी देखने को मिली है। अगर आज देखें तो सोना 72 हजार के पार जा चुका है। 

अगर हम बात करें 999 शुद्धता के साथ 24 कैरेट सोने का रेट बुधवार यानि की आज बढ़ने के बाद 72625 रुपये प्रति तोला हो गया है। अगर चांदी देखें तो आज 94280 रुपये किलो तक पहुंच गई है। आज के हिसाब से अगर देखें तो सोने के मुकाबले चांदी ज्यादा महंगी हुई है। 

यहां जानें आज की ताजा रेट लिस्ट-

आज सुबह ibjarates.com पर सोने चांदी के दाम जारी हो गए। जहां सोने की कीमतें 72334 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। अगर हम बात करें बीते दिनों के दाम की तो सोने के दाम 72002 रुपये तोले के हिसाब से थे। अगर हम देखें कि 22 कैरेट सोने की तो आज 66525 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया। जबकि अगर देखें कि इससे पहले दिन 22 कैरेट के दाम 66219 रुपये 10  ग्राम थे। 

अगर हम बात करें 18 कैरेट सोने की तो उसके दाम 54469 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं। 

Delhi Gold Price Today-

आज अगर हम बात करें दिल्ली मार्केट कि तो यहां पर 22 कैरेट सोने की कीमत 67,010 रुपये प्रति तोला और 24 कैरेट सोने के दाम 73,090 रुपये प्रति तौला है। 

Mumbai Gold Price Today-

अगर देखें मुंबई मार्केट की तो यहां पर आज 22 कैरेट सोने के दाम 66,860 प्रति तौला है और वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 72,940 रुपये प्रति दस ग्राम है। 
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like