Agro Haryana

Gadkari Plan 2024: बिहार को लेकर गडकरी का नया प्लान, चारों ओर होंगे हाईटैक एक्सप्रेस वे

बिहार को लेकर नितिन गडकरी के अपना नया प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत आने वाले समय में बिहार के चारों ओर हाईटैक एक्सप्रेस वे का जाल नजर आने वाला है। 
 | 
Gadkari Plan 2024: बिहार को लेकर गडकरी का नया प्लान, चारों ओर होंगे हाईटैक एक्सप्रेस वे

Agro Haryana: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पीएम मोदी (PM Modi) के तीसरी बार शपथ लेने के बाद नई सरकार में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का जिम्मा मिला है। जिसके बाद नितिन गडकरी बिहार के रूटमैप (Bihar New Routemap) को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के उन एक्सप्रेस वे (Bihar Expressway) को सबसे पहले शुरू किया जाएगा जो लंबे समय से अटके है।  उन्होंने बताया कि भारतमाला शृंखला के तहत कई एक्सप्रेस ऐसे है जिनके लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) की प्रकिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। 

पूर्वाचल एक्सप्रेस का अटका है काम (Purvanchal Express work is stuck)
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)  के बातचीत के दौरान बताया कि पूर्वाचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express) का भागलपुर तक के विस्तार को लेकर सहमति मिले एक साल से अधिक का समय हो गया है। एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद यह सड़क भागलपुर के लिए यूपी होते हुए दिल्ली तक जाने वाली एक खास सड़क साबित होगी। उन्होंने बताया कि बिहार (Bihar News) में लगभग 300 किमी में इसका निर्माण होना है लेकिन अभी फाइल बीच में अटकी है। 

बिहार के लिए वरदान साबित होगे ये एक्सप्रेस वे
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला शृ्ंखला-2 के तहत बनने वाले रक्सौल-दिघवारा-हल्दिया एक्सप्रेस वे (Raxaul-Dighwara-Haldia Expressway) के तहत बिहार में 350 किमी सड़क का निर्माण होना है। यह सड़क बिहार से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जानी है। जोकि अंतरदेशीय परिवहन के लिहाज से बिहार के लिए वरदान साबित होगी। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like