Agro Haryana

Youtube से सिखकर किसान ने शुरू की सौंफ की खेती, अब कमा रहे लाखों रुपये

Sirsa Farmer Story: आज हम हरियाणा के एक किसान के बारे में बताने वाले हैं, जिसने यूट्यूब से जानकारी लेकर अपने इलाके के साथ साथ जिले को भी महकाने का काम किया है। तो चलिए जानते हैं सिरसा जोड़कियां निवासी किसान सतबीर सिंह के बारे में-
 | 
Youtube से सिखकर किसान ने शुरू की सौंफ की खेती, अब कमा रहे लाखों रुपये
Agro Haryana, New Delhi सिरसा जिले के गांव जोड़कियां के रहने वाले सतबीर सिंह देहड़ू ने सबसे पहले इस खेती के बारे में यूट्यूब से जानकारी ली थी। जिसके बाद इसकी खेती करना शुरू कर दिया। आज सतबीर का पूरे जिले में नाम है। 

अगर देखें तो आज के समय में किसान अपनी पारंपरिक खेती को छोड़कर नई तकनीक वाली खेती की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ऐसा ही किया है सिरसा जिले के किसान सतबीर ने, खुद के खेत में ऑर्गेनिक सौंफ की खेती करके इलाके में तो खूशबू दे ही रहा है साथ में लाखों रुपये की खुद भी कमाई कर रहा है। 

सतबीर ने बताया कि सिरसा में सौंफी की खेती न के बराबर ही की जाती है। उन्होंने इसका आइडिया यूट्यूब पर देखकर लिया था। 

किसान सतबीर ने पूरी जानकारी यूट्यूब से ली और खेती करना शुरू कर दिया। अक्टूबर 2023 में सौंफ की खेती को करने का मन मनाया और खेती शुरू कर दी। जिसके लिए सतबीर सौंफ का बीज जोधपुर से लाया था। 

सतबीर ने किसानों को सौंफ की खेती के बारे में बताया कि एक एकड़ में खेती करने के लिए 800 ग्राम बीज की जरूरत पड़ती है। ये फसल कुल ही 150-180 दिनों में पक्कर तैयार हो जाती है। सिरसा में सतबीर अकेले ऐसे किसान हैं जो सौंफ की खेती कर रहे हैं। 

सतबीर ने पढ़ाई में बीए कर रखी है। किसान ने बताया कि मार्केट में इस समय सौंफ की बहुत ही ज्यादा डिमांड है। एक खेती से किसान 2 लाख रुपये तक एक एकड़ में कमा सकते हैं। 

उन्होंने पानी को लेकर बताया कि इस फसल के लिए हमें मीठे पानी की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए किसान ने खेत में ही डिग्गी बनवा ली है। इस फसल के लिए तीन पानी की जरूरत पड़ती है। वहीं इस खेती के पकने के बाद अप्रैल माह में कटाई की जाती है।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like