Agro Haryana

DNA test ने लड़की की खोल दी पोल, कोई और निकला उसका पापा

ajab gajab : हर पति पत्नी के रिश्ते के बीच में विश्वास होना बहुत जरुरी है। सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपनी कहानी बताते रहते है जिससे हर दिन नई कहानियों और घटनाओं के बारे में पता चलता है। हाल ही में एक लड़की भी अपनी कहानी बताती है कि मैने DNA टैस्ट करवाकर अपनी लाइफ खराब कर ली है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला-   
 | 
DNA test ने लड़की की खोल दी पोल, कोई और निकला उसका पापा 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : 26 साल तक जिसे वो अपना पिता मानती थीं, DNA टेस्ट करवाने के बाद एक महिला को यह जानकर गहरा सदमा लगा कि वह उनके असली पिता नहीं हैं.

महिला ने बताया कि उनकी मां DNA टेस्ट की मदद से अपने परिवार के इतिहास को जानने की कोशिश कर रहीं थीं और उन्होंने भी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए टेस्ट करवाने के लिए महिला को कहा था.

टेस्ट के नतीजे आने पर वो महिला बहुत चौंक गईं.  उन्हें पता चला कि जिस आदमी को वो हमेशा से अपना पिता मानती थीं, उनके असल में कोई खून का रिश्ता नहीं था.

लड़की नहीं जानती 

उन्होंने बताया, "मेरी मां हमारे परिवार के इतिहास को जानने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने अपनी तरफ से अपने दादा-दादी और मेरे पिता का भी DNA टेस्ट करवाया था." मां की बात सुनकर महिला ने भी अपना फैमिली ट्री बनाने के लिए DNA टेस्ट करवा लिया.

नतीजे आने का उन्हें बेसब्री से इंतजार था. पर दो दिन पहले जब रिपोर्ट आई तो वो बहुत चौंक गईं. उनके DNA में उनके पिता की तरफ से कोई मैच नहीं मिला.

उनके पिता के नाम की जगह एक अनजान शख्स का नाम था, जिसके साथ उनका 50% DNA मिलता था. इस सच से उन्हें लगा कि उन्होंने टेस्ट करवाकर गलती कर दी.

करदी बड़ी गलती 

उन्होंने आगे बताया कि टेस्ट में उन्हें कुछ ऐसे रिश्तेदारों के नाम मिले जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. उनके DNA का 25% इन लोगों से मेल खाता था.

वहीं, उनके 25% DNA उनके दादा-दादी सहित उन लोगों से मेल खाता था जिन्हें वो पहले से जानती थीं. अपने पिता की पैतृक जड़ों के बारे में पता लगाने पर उन्हें मालूम चला कि उनके पूर्वजों में 20% बाल्कन देशों से थे, मगर उनके DNA टेस्ट में ये जानकारी बिल्कुल नहीं आई.

लड़की ने अपनी मां को बताया तो मां को तो सब अच्छा लगा कि किसी रिश्तेदार से जुड़ाव बन रहा है, लेकिन पिता को ये सब बहुत अजीब लगा. उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है.

इस वजह से उनके मां का उस दूसरे व्यक्ति से बातचीत बंद हो गई. वो अपने पिता को भी बताना चाहती थीं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के बाद उसे लगा कि शायद उनके पिता को पहले से ही सब पता था और वो ये नहीं सुनना चाहेंगे. इस बात ने उन्हें फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like