Agro Haryana

गर्मी के कारण बिजली की बढ़ी डिमांड, अधिकारियों ने लगाए कई नए प्रोजेक्ट

Punjab Extreme heat: गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों को गर्मी की वजह से काफी मुश्किल हो रही है और बिजली और पानी की डिमांड भी बढ़ रही है। बिजली की ज्यादा डिमांड बढ़ने के कारण बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ गई है। पिछले साल से इस साल बिजली की डिमांड भी ज्यादा हो रही है।       

 | 
गर्मी के कारण बिजली की बढ़ी डिमांड, अधिकारियों ने लगाए कई नए प्रोजेक्ट    

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: Punjab electricity consumption records break: गर्मी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है। गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं है। लोगों को गर्मी की वजह से काफी दिक्कते आ रही है। 

गर्मी ज्यादा होने की वजह से लोगों ने पानी और बिजली की मांग भी बढ़ा दी है। बिजली की मांग इस गर्मी में इतनी बढ़ गई है कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पंजाब में पारा 46 डिग्री के पार पहुचं गया है।  

गर्मी से राहत मिलने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। साथ ही धान की बिजाई का भी समय आ गया है और बाहर इतनी लू पड़ रही है। धान की बिजाई अभी शुरु भी नहीं की है कि पहले ही बिजली बार-बार जा रही है।  

2023 में गर्मी के मौसम में बिजली की इतनी डिमांड नहीं थी जितनी इस बार है। इस बार बिजली की डिमांड 25 प्रतिशत ज्यादा हुई है। पंजाब में यदि धान का सीजन शुरु हो जाएगा तो लोगों को गर्मी की वजह से और भी बुरा हाल हो जाएगा। 

मौसम अगर नहीं बदलता है तो पंजाब के कॉम विभाग की 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल बहुत जल्द खुल सकती है। इस बार 14514 मेगावाट बिजली कीसप्लाई की गई है जो पिछले साल से 40 प्रतिशत ज्यादा है। 

पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक, 10386 मेगावाट बिजली की सप्लाई 2023 में की गई थी। इस बार पंजाब में धान की बिजाई के कारण अब बिजली की मांग ज्यादा बढ़ने वाली है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बिजली न मिलने के कारण ऐतराज कर रही है। लुधियाने में बिजली की पैदावार को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट लगाए जा रहे है।

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like