Agro Haryana

Chana Rate: हरियाणा समेत इन राज्यों की अनाज मंडियों में इस दाम में बिका चना, देखें लिस्ट

Chana Rate: लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। चना के दाम बढ़ने के बाद अब फिर से घट गए है। बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से चना के दाम 200 रुपये कम हो गए है। चलिए जानते है आज हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित इन प्रदेशों में किस रेट में बिका चना-   

 | 
अनाज मंडियों में इस दाम में बिका चना

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : लोगों के लिए खुशखबरी है। आज तो जानते ही है कि इस बार चने का उत्पादन कम हुआ है जिस वजह से चना के दाम पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। 

लेकिन 1 तारीख के दाम चना के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक 200 रुपये चने के दाम कम हो गए है। उत्पादन कम होने की वजह से आने वाले समय में चने के दाम बढ़ सकते है। चलिए लिस्ट में देखते है 1 जून 2024 को किस दाम में बिका चना-  

सिरसा अनाज मंडी में चना 6720 रुपये प्रति क्विंटल

आदमपुर अनाज मंडी में 6690 रुपये प्रति क्विंटल 

गंजबसोदा मंडी चना भाव 6740/6800 रुपये 

पिपरिया मंडी चना भाव 6700/7100 रुपये 

अहमदाबाद मंडी चना भाव 7240 रुपये 

अशोकनगर मंडी चना भाव 7000/7050 रुपये 

हिंगणघाट मंडी चना भाव 6650/6870 रुपये 

बीना मंडी चना भाव 6900/7150 रुपये 

देवास मंडी काबुली चना भाव 9000/10390 रुपये 

शिरपुर मंडी चना भाव 6300/6600 रुपये 

जावरा मंडी काबुली चना भाव 9500/10300 रुपये 

कोटा मंडी चना भाव 6500/7011 रुपये 

करंजा मंडी चना भाव 6500/6800 रुपये 

सुमेरपुर मंडी चना भाव 6700/6850 रुपये 

हैदराबाद बिल्टी में चना भाव 6700/7050 रुपये 

किशनगढ़ मंडी चना भाव 6800/6850 रुपये

दर्यापुर मंडी चना भाव 6400/6785रुपये 

मंदसौर मंडी चना भाव 6600/6950 रुपये 

दमोह मंडी चना भाव 6700/7100 रुपये 

खामगांव मंडी चना भाव 6500/6700 रुपये 

ओराई मंडी चना भाव 6700/7200 रुपये 

हरदा मंडी चना भाव 6000/6550 रुपये 

मेड़ता सिटी चना भाव 6790 रुपये 

वरावल मंडी चना भाव 6350/6790 रुपये 

शिरपुर मंडी चना भाव 6000/6700 रुपये 

खुरई मंडी चना भाव 6800/7000 रुपये 

खातेगाँव मंडी चना भाव 6400/6700 रुपये 

विदिशा मंडी चना भाव 6350/6600 रुपये 

गदरवाड़ा मंडी चना भाव 6600/7050 रुपये 

जबलपुर मंडी चना भाव 6650/7000 रुपये 
 

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like