Agro Haryana

Rajasthan के भाइयों ने बहन को भरा 1.38 करोड़ का मायरा, दो बीघा महंगी जमीन भी करी बहन के नाम

Rajasthan: नागौर जिल के कुचेरा गाँव के एक मुस्लिम भाई ने अपनी बहन को करोड़ों का मायरा भरा है। इसमे सोना-चांदी और जमीन भी शामिल है। 

 | 
Mayra

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान के नागौर के भाइयों ने कुछ ऐसा किया जिससे वो देशभर में चर्चा का केंद्र बन गए। नागौर करोड़ों के भात भरने के लिए पहले भी चर्चा का केंद्र रहा है लेकिन इस बार अलग पैटर्न देखने को मिला है। जानकारी के लिए बता दे कि रियासत काल से ही नागौर जिले के जायल कस्बे के पास स्थित खियाला का ऐतिहासिक मारा विश्व प्रसिद्ध है। हिन्दू समाज कि किसान कौम में समय-समय करोड़ों के मायरे भरे जाने की खबरें सामने आती रहती है।


हर बार हिंदू समाज द्वारा ही अपनी बहन के करोड़ों रुपयो की भात भरे जाने की खबरें सामने आती है, लेकिन इस बार नागौर जिले के कुचेरा शहर के मुस्लिम समाज के एक भाई ने अपनी बहन को 1 करोड़ 38 लाख का मायरा भरा है.

कुचेरा कस्बे के कमलिया तेली मुस्लिम समाज के परिवार में यह मायरा भरा गया. 1 करोड़ 38 लाख के मायरा में 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी, 21 लाख नगद और मारवाड़ मूण्डवा  कस्बे में सीमेंट फैक्ट्री के पास बेशकीमती दो बीघा जमीन भाइयों ने बहन को मायरा में दिया है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, मुंडवा निवासी शौकत खोखर, तारु मोहम्मद खोखर पुत्र शौकत, रुस्तम, अशफाक, रियाज, आर्यन ने अपनी बहन रुखसाना तगाला पत्नी बाबू अली तगाला को समाज के मौजीज लोगों की उपस्थिति में मायरा दिया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के साथ हिंदू समाज के लोग भी मायरे में शामिल हुए.

 

राजस्थान में प्रचलित रस्म है मायरा


मायरा एक सामाजिक रस्म है, जिसमें भांजे व भांजियों की शादी में भाई और पीहर पक्ष की ओर से बहन को चुनरी ओढ़ाकर शादी में नगदी, गहने आदि शगुन के तौर पर दिया जाता है. आमतौर पर मुस्लिम समाज में सामान्य मायरा भरा जाता है, लेकिन खोखर परिवार की ओर से भरा गया यह मायरा काफी चर्चा का विषय बना रहा. 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like