Agro Haryana

BPL Home Scheme: हरियाणा में अब बीपीएल परिवारों को मिलेंगे घर, ऐसे करें आवेदन

BPL Home Scheme: हरियाणा में बीपीएल राशन धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब इस योजना को लेकर आवास बांटने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जैसे ही 7 जून को आचार संहिता खत्म होगी उसके बाद ही तुंरत आवास स्कीम के तहत आवेदन दाखिले शुरू होने वाले हैं। 
 | 
BPL Home Scheme: हरियाणा में अब बीपीएल परिवारों को मिलेंगे घर, ऐसे करें आवेदन
Agro Haryana, New Delhi हरियाणा प्रदेश में 15 सिंतबर से विधानसभा चुनावों को लेकर एक बार फिर से आचार संहिता लगने वाली है । वहीं इस आवास योजना में वो लोग भी आवदेन कर सकते हैं जिन लोगों की इनकम ज्यादा है। वो अपना फार्म सब्मिट करवा सकते हैं। इसके लिए उनको इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ने वाली है। वहीं फैमिली आईडी में भी ये अपडेट होना जरूरी है। 

बीपीएल ग्रामीण प्लाट में आवास योजना के लिए चाहिए ये कागजात-

1 हरियाणा रेजिडेंस

2 फैमिली आईडी में इनकम को लेकर सोर्स अपडेट होना चाहिए

3 फैमिली आईडी को बैंक से जोड़कर उसका प्रींट

4 फैमिली आईडी में जो फोन नंबर दिया है वो एक्टिव होना चाहिए

5 वोटर कार्ड की कॉपी

6 बैंक पासबुक की कॉपी चाहिए

7 इनकम का सर्टिफिकेट चाहिए होगा

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like