Agro Haryana

Bihar में इन तीन जिलों के किसानों से 8 एकड़ जमीन सरकार करेगी अधिग्रहण, जानें क्यों

Bagmati River Project : बिहार में आने वाले समय में बाढ़ से बचने के लिए बागमती नदी का विस्तारिकरण होने वाला है। जिसको लेकर करीब 5 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसके बाद इस नदीं के दांए-बाएं तगड़ा बांध बनने वाला है। 
 | 
Bihar में इन तीन जिलों के किसानों से 8 एकड़ जमीन सरकार करेगी अधिग्रहण, जानें क्यों

Agro Haryana, New Delhi Bihar Bagmati Project : बिहार राज्य में सरकार ने बागमती नदी के विस्तारीकरण परियोजना को लेकर लोगों को एक जरूरी सूचना दी है।

जिसमें अब सरकार 5 गांवों की करीब 8 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करने वाली है। क्योंकि इसके बाद नदीं के तटबंधों को निर्माण होने वाला है।

सरकार ये 8 एकड़ भूमि तीन शहरों से करने वाली है। वहीं सरकार ने इस परियोजना के लिए उरई कटरा से गायघाट अचल में जमीन अधिग्रहण की राशि को मंजूर कर दी है। 

ये गांव है इसमें शामिल-

सरकार इस परियोजना के तहत इन तीन जिलों से 8 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने वाला है। जिसमें औराई, गायघाट और कटरा शामिल है।

अंचलाधिकारियों को इन 8 एकड़ जमीन के लिए संबंधित कागजात की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने इसके लिए विभाग को दो माह का समय दिया है।

जिसके बाद इन 11 जगहों के किसानों को जानकारी देनी है। जिसके बाद एक बैठक की गई और बताया है कि एख निर्धारित समय में ये काम पूरा हो जाना चाहिए। 

बाढ़ से मिलेगी राहत-

अगर नदी पर ये तटबंध मजबूत हो जाते हैं तो इस नदी से आने वाली बाढ़ से राहत मिलने वाली है। लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like