Agro Haryana

Bihar Bagmati Project: बागमती नदी के दाएं और बाएं तटबंध का होगा निर्माण, 8 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहण

Bihar Bagmati Project: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें बागमती नदी के दाएं और बाएं तटबंध तैयार किए जाएंगे। इसके लिए बिहार के जिलों की 8 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।  

 | 
बागमती नदी के दाएं और बाएं तटबंध का होगा निर्माण, 8 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहण  

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  Bihar Bagmati Project: बिहार में बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत दाएं और बाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। कार्य को बाढ़ से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इलाके को बाढ़ की विभिषका से बचाया जा सके। इसी को लेकर अब औराई कटरा और गायघाट अंचल में करीब आठ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

इन गांवों को किया जाएगा शामिल 

बिहार औराई, कटरा, और गायघाट आंचल के इन 3 जिलों की जमीन इस परियोजना के लिए खरीदी जाएगी। 8 एकड़ जमीन का अधिकरण औराई के मथुरापुर व कटरा के अजीतपुर, बाकूची और गायघाट के जमालपुर, कोदाई गांव किया जाएगा। 

भूमि से संबंधित जो भी कागजात का काम है उस काम को 2 महीने के अंदर करने के समय दिया गया है। इस काम को अंचलााधिकारी को सौंपा गया है। 11 जगहों के लिए उनको अलग किसानों की लिस्ट बनानी होगी। ताकि इस काम को जल्दी पूरा किया जा सकें। 

अंचलाधिकारियों को सौंपी ये जिम्मेदारी  

भू-अर्जन पदाधिकारी को काम पूरा होने के बाद रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अगर परियोजना के काम में किसी भी प्रकार की को गलती या लापरवाही होती है तो इसकी जानकारी उनको अंचलाधिकारियों को देनी होगी। 

मुआवजे का भी किया जाएगा भुगतान 

जो जमीन अधिग्रहण होगी उसका दर जिला अवर निबंधक द्वारा निर्धारण किया गया है। बागमती परियोजना के तहत दाएं और बाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। ताकि इस इलाकों को बाढ़ से बचाया जा सके। इस काम के लिए रैयतों से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।
 

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like