Agro Haryana

Bhojpuri dance: बेहद रोमांटिक है आम्रपाली और निरहुआ का ये गाना, सुनते ही खुलने लग जाते है मन में फूल

Bhojpuri dance: आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इनके सारे गाने काफी वायरल हो रहे है। आम्रपाली और निरहुआ का 'बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, गाना सबसे ज्यादा रोमांटिक है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है।  

 | 
Bhojpuri dance: बेहद रोमांटिक है आम्रपाली और निरहुआ का ये गाना, सुनते ही खुलने लग जाते है मन में फूल

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  भोजपुरी स्टार आम्रपाली को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। इनके सभी गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इनका हर गाने बेहद रोमांटिक है। 

लोग सबसे ज्यादा इनका गाना  'बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाटे-बाते में भोर हो' को काफी पसंद कर रहे है। यह गाना काफी रोमांटिक है। 

इस गाने को आम्रपाली और दिनेश लाल यादव द्वारा भरमाया गया है। गाने को सुनकर लोगों के मन में फूल खिलने लग जाते है। इस गाने का टाइटल 'बेटवा तोहार गोर होई हो' है। फिल्म 'बॉर्डर' के इस गाने से फैन्स को खास लगाव है। 

वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ पर काफी सारे गाने फिल्माएं गए है। फेन्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे है। इसलिए इस गाने को अब तक लगभग 23 मिलियन से भी ज्यादा बार देख लिया गया है।  

फिल्म 'बॉर्डर' के एक गाने पर निरहुआ थोड़े उदास नजर आ रहे है। निरहुआ उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए रोमांटिक अंदाज में उसके पास आ रही है और आम्रपाली को प्यार कर रही है। 

2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर'  सबसे ज्यादा सुपरहिट थी। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ मनोज, प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अविनाश द्विवेदी और अंशुमान राजपूत भी शामिल है। 


 

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like