Bank holiday: इस महीने 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Bank holiday: आज से जून का महीना शुरु हो गया है। आरबीआई ने इस महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है। अगर आप भी बैंक में अपना कोई जरुरी काम करवाने जा रहे है जो जल्दी जाकर अपना काम पूरा करवा लें। चलिए चेक करते है छुट्टियों की लिस्ट-
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : आज 1 तारीख है जून का महीना आज से शुरु हो गया है। अगर आप भी बैंक में अपना जरुरी काम करवाने जा रहे है जो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। आरबीआई ने इस महीने में होने की छु्ट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
आरबीआई के मुताबिक, इस महीने 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है। 10 दिन के अंदर दूसरा और चौथा शनिवार भी रविवार भी शामिल है। क्षेत्रीय छुट्टियों को मिलाकर ही 10 दिन तक बैंक बंद रहने वाले है।
छुट्टियां RBI के द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट के तहत के अनुसार की जाती है। क्षेत्रों के हिसाब से हर प्रदेश में अलग-अलग छुट्टियां होती है।
अगर आप भी बैंक में अपना जरुरी काम करवाने के लिए जा रहे है उसे पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरुरी चेक कर लें। वैसे तो बैंक की छुट्टियों में ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है।
इस महीने इस-इस तारीख को बंद रहेंगे बैंक-
-8 जून: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-9 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-15 जून: मिजोरम में ङ्घरू्र दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे. ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-17 जून: बकरीद के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
-18 जून: बकरीद (ईद उल-अज़हा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
-22 जून: चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-23 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-30 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.