Agro Haryana

Anupama Serial Upcoming Detail : अनुपमा ने ले लिया बड़ा फैसला, यशदीप के साथ तोड़ने वाली है ये डील

Anupama Serial Update: आज के समय में अगर हम बात करें टीवी सीरियल की तो उसमें सबसे पहला नाम आता है Anupama. ये शो पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है और सबसे पॉपुलर शो भी बन गया है। 
 | 
Anupama Serial Upcoming Detail : अनुपमा ने ले लिया बड़ा फैसला, यशदीप के साथ तोड़ने वाली है ये डील

Agro Haryana, New Delhi Anupama Serial Upcoming Detail : अब तक आपने स्टार प्लस पर चल रहे Anupama शो में देखा कि अनुपमा यानि रुपाली गांगुली के बॉस यशदीप ने नई रेस्टोरेंट स्पाइस एंड चटनी की शुरूआत की थी।

जिसमें जब वह जाती है तो उससे बहुत बड़ी चुक हो जाती है। जिसके बाद वह पूरी तरह से टूट जाती है। क्योंकि जब उसके बॉस यशदीप ने रेस्टोरेंट की शुरूआत की थी तो उस समय अनुपमा ने खाने में कोकरेच को परोस दिया। जिसके बाद वह कहता है कि अनुपमा पर उसे कोई भरोसा ही नहीं रह गया है। जिसके बाद अनुपमा सोचती है और एक बड़ा फैसला अपने लिए लेती है।

यशदीप के साथ टूट गई डील-

जब पूरा कांड हुआ तो उसके बाद अनुपमा ने फैसला लिया और यशदीप से जाकर बात की। जिसमें अनुपमा ने कहा कि बिना किसी भरोसे के ना ही कोई काम हो सकता है और ना ही कोई डील चल सकती है।

जिसके बाद गुस्से में आकर अनुपमा ने यशदीप के साथ जो भी बिजनेस को लेकर डील हुई थी, उसको तोड़ने का फैसला लिया है। लेकिन इस सवाल करते हुए यशदीप ने अनुपमा से पूछा है कि क्या डील को तोड़ देने से सब वापस ठीक होने वाला है?

जिनकी नौकरी गई है वो वापस आ सकते हैं ? रेस्टोरेंट की जो बदनामी हुई है वो ठीक हो सकती है। 

यशदीप ने गुस्से में पूछा कि क्या जो घाटा हुआ है वो डील तोड़ने से सब वापस वैसा ही हो जाएगा? अनुपमा ने अपने बॉस को जवाब देते हुए बताया कि इसमें वह भरपाई तो नहीं कर सकती है, लेकिन रेस्टोरेंट तो फिर से वापस खुल ही सकता है। अगर जिसने ये कांड किया है उसका पता लग जाए तो सब कुछ पहले की तरह ही ठीक हो सकता है। 

अनुपमा ने कहा कि अगर असली गुनहगार को पकड़ लेंगे तो फिर से सब कुछ वापस ठीक हो सकता है। वहीं Anupama ने कसम खाई है कि वह उसको पकड़कर सामने लाएगी जिसने ये गुनाह किया है। 

हम आने वाले एपिसोड में देखने वाले हैं कि जो इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड है वो कौन लोग हैं। लेकिन सभी को यानि यशदीप, वनराज और आध्या समेत कई लोगों को यही लगता है कि रेस्टोरेंट में जो हुआ है वो अनुपमा के ही कारण हुआ है।

अनुपमा ने लापरवाही बरती थी, जिस कारण से खाने में कॉकरोच निकले थे। जिससे रेस्टोरेंट का काफी घाटा हुआ है। लेकिन अभी तक असली गुनहगार के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like