Agro Haryana

Ambala Airport: हरियाणा के इस जिले से अब उड़ान भरेंगी हवाई जहाज, बनने वाला है नया एयरपोर्ट

हरियाणा के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब इस जिले में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने वाला है। जहां से कुछ ही समय में हवाई जहाज उड़ान भरने वाला है।
 | 
Ambala Airport: हरियाणा के इस जिले से अब उड़ान भरेंगी हवाई जहाज, बनने वाला है नया एयरपोर्ट
Agro Haryana, New Delhi Domestic Airport: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने हरियाणा वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अंबाला की छावनी में सिविल एन्कलेव  (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) का काम फटाफट से पूरा किया जाए। जिससे हरियाणा के लोगों को इसका तुरंत लाभ मिल सके। 

पूर्व हरियाणा गृह मंत्री ने अंबाला में बनने वाले हैं डोमेस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर आज मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों के बातचीत कर पूरी जानकारी ली। 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि अंबाला में जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की थी, उस समय अंबाला में जल्द उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया था। जिसके बाद से अधिकारियों ने अपना काम तेजी से करना शुरू कर दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिए थे कि जल्द ही ये काम पूरा होना चाहिए और इसके लिए आसपास के क्षेत्र को अच्छे से सुंदर बनाना है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन के लिए 20 एकड़ जमीन निर्माण के लिए दी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी एविएशन विभाग को दे दी थी। हरियाणा सरकार ने जब ये 20 एकड़ जमीन ली तो उसके बदले में सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। 

आपको बता दें कि हरियाणा के अंबाला में ये 16 करोड़ की लागत से डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जहां से यात्री चेक आउट के साथ चेक इन भी कर सकेंगे। 

अंबाला में ये डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से हरियाणा ही नहीं पंजाब, हिमाचल प्रदेश और आस पास के इलाकों के लोगों को इसका फायदा मिलने वाला है।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like