Agro Haryana

allowances Hike: कर्मचारियों के सभी भत्ते में हाइक, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

सरकार की ओर से कर्मचारियों के सभी भत्ते में हाइक देने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को सभी भत्ते बढ़कर मिलेंगे।
 | 
allowances Hike: कर्मचारियों के सभी भत्ते में हाइक, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
Agro Haryana: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई महंगाई दर (inflation rate) के अनुपात में सभी भत्तों में बढ़ोतरी (Salary Hike) का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा जारी इस ऐलान का फायदा केवल रेलवे (Railway employees) में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत रेलवे कर्मचारयों के महंगाई भत्ते (DA Hike 2024) में एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान हुआ था लेकिन इस अनुपात में अन्य भत्तों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। 

कर्मचारियों ने रेलवे बोर्ड को भेजा था पत्र
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ते (DA Hike 2024) में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन की ओर से रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा गया था। जिसमें कर्मचारियों द्वारा बढ़ी महंगाई के आधार पर संशोधन करने की मांग की गई थी। 

फाइनेंस विभाग की ओर से मिला ये जवाब
रेलवे कर्मचारियों द्वारा भेजे गए पत्र पर फाइनेंस विभाग के संयुक्त निदेशक संजय पराशर ने सभी जोन के महाप्रबंधक और प्रोडक्शन यूनिट को एक पत्र लिखा। जिसमें कर्मचारियों को संशोधित दर पर भत्तों का लाभ देने की बात कही गई। निदेशक ने बताया कि नए भत्ते एक जनवरी 2024 से ही प्रभावी होंगे। ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी से मई माह के भत्तों का एरियर भी मिलेगा। देश भर में लगभग 12 लाख कर्मचारी हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा।


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like