भयंकर गर्मी से फट रहे है AC,इन तरीकों से करें खुद का बचाव
इस वजह से फट रहे है एसी
आपको पता ही होगा कि AC के कंडेंसर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक होता है। लेकिन इस तापामन में लगातार बढ़ोत्तरी होने के कारण एसी काम करने बंद हो रहे हैं। ऐसे मामले बहुत-से सामने आ रहे हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि फ्लक्चुएशन के साथ वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ने लगता हैं। इस कंप्रेसर के साथ बहुत-से ऐसे उपकरण है जो अधिक दबाव पड़ने से गर्म होने लग जाते हैं।
इससे आग लगने की डर रहता हैं। आपको बता दें कि इसके एसी से बाहर हवा निकलने वाली स्थान पर अवरोध पैदा और एसी के कंडेसर से एसी की गर्मी अधिक हो जाती है और फट जाती हैं।
इन तरीकों से करें खुद का बचाव
घर हो या कार्यालय एसी की वायरिंग कराते समय हमेशा ब्रांडेड वायर डलवाएं।
बिना स्टैबलाइजर के एसी न चलाएं।
ACके अंदर कंडेंसर पर गंदगी, धूल की परत ना जमने दें।
AC का कम्प्रेशर किसी छांव वाली जगह पर ही लगवाएं।
सबसे जरूरी है कि गर्मी की शुरुआत में ही एसी की सर्विस जरूर कराएं।
अगर AC से किसी तरह की आवाज आए या स्पार्क करे तो तुरंत जांच कराव लें