{"vars":{"id": "107609:4644"}}

UP Employees: उत्तरप्रदेश के इन कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, योगी कैबिनेट में लगी मोहर

UP Employees: उत्तरप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी कैबिनेट में सरकार द्वारा कर्मचारियों को होली का बड़ा तोहफा दिया गया है। जिसके चलते यूपी के लंबे समय से तैनात कर्मचारियों को स्थाई करने का फैसला लिया गया है। आइए जानते है क्या है सातवें वेतन आयोग का लेटेस्ट अपडेट
 
Agro Haryana,UP Employees News: योगी कैबिनेट में सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत यूपी के कर्मचारियों (UP Employees) को होली का बड़ा तोहफा मिला है। लंबे समय से उत्तरप्रदेश के कर्मचारियों की मांग को योगी सरकार (UP CM) ने हरी झंडी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को योगी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) का आयोजन किया गया। जिसमें 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 

कैबिनेट मीटिंग में यूपी के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत उत्तरप्रदेश में 25 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने के प्रस्ताव को सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वेतन दिया जाएगा।

मीडिया को जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना असिस्टेंस फॉर एसएंडटी सेक्रेटेरिएट टू सीएसटीयूपी के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश में पिछले 25 वर्षों से काम कर रहे सात कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद इन कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी (Salary Hike) दी जाएगी। 


कर्मचारियों के अलावा कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के अन्य विकास कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसकी जानकारी देते हुए  वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पिछले दो दशकों से बंद पड़ी कताई मिलों की निष्प्रयोज्य 451.20 एकड़ जमीन के हस्तांतरण से राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के काम जल्द से जल्द शुरू किए जाएंगे। इन परियोजनाओं पर काम शुरू होने से प्रदेश के विकास को तेज रफ्तार मिलने के अलावा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे।