{"vars":{"id": "107609:4644"}}

राजस्थान का मौसम: होली-धुलंडी के दौरान इन जिलों में जमके बरसेंगे बादल, गिरेंगे ओले- मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Mausam Update: राजस्थान में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मार्च महीने में गर्मी मई महीने जैसे तेवर दिखा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने होली-धुलंडी के पर्व पर बारिश का नया अलर्ट जारी कर दिया है।

 


 

Agro Haryana News, Rajasthan Mausam Update: राजस्थान में मौसम लगातार करवट ले रहा है। गर्मी प्रदेश भर में अपने तल्ख तेवर दिखा रही है। इसी बीच, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में बारिश का नया अलर्ट जारी कर दिया है। 

मौसम विभाग से हासिल जानकारी के अनुसार,  राजस्थान में 13 से 16 मार्च के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर के चलते उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में बारिश और हल्की बूंदाबादी होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जगह मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान मौसम विभाग की ओर से 14 और 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर के ठीक बाद हल्की बारिश के आसार है।

इन जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग की ओर से 13 से 16 मार्च के दौरान जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है।

अगले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 14 मार्च से 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 12 मार्च को बाड़मेर व आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री (सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा) दर्ज होने के आसार जताए है।

इन जिलों में चलेगी गरम हवाए

मौसम विभाग की तरफ से आज 12 मार्च को बाड़मेर और जालोर में हीटवेट चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.2 डिग्री (सामान्य से 7.07 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) दर्ज किया गया है। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में करीब 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।