{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Rajasthan: होली पर राजस्थान सरकार ने खोला खजाने का पिटारा, प्रदेश को मिलेगी नई सौगात

Rajasthan News: होली के दिन राजस्थान सीएम भजनलाल की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लेकर नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है। जिसके चलते प्रदेश में पटवारी, अध्यापक और पुलिस विभाग में खुली भर्ती होनी है। आइए जानते है विस्तार से लेटेस्ट अपडेट
 

Agro Haryana: Rajasthan Update: राजस्थान सरकार की ओर से होली पर बेरोजगार युवाओं को लेकर नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है। बता दें कि बुधवार को विधानसभा में ऐलान करते हुए सीएम भजनलाल ने प्रदेश में कई अहम योजनाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। जिसमें शिक्षा, रोजगार, बुनियादी ढांचे सहित कानून व्यवस्था और सामाजिक कल्याण की कई योजनाएं शामिल है। 


विधानसभा में प्रदेश के सीएम भजनलाल ने प्रदेश नवगठित जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की है। जिसके चलते युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सीएम भजनलाल की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों को लेकर भी ऐलान किया गया है। जिसके चलते प्रदेश में वन विभाग में 1750 पद, पटवारी के 4000 पद, स्कूल शिक्षकों के 10,000 पद और पुलिस विभाग में 10,000 पदों पर भर्तियां होगी। 

प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधा देने के चलते सीएम भजनलाल द्वारा राजस्थान की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करने की घोषणा की गई है। वहीं प्रदेश में पांच करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का काम किया जाएगा। विधानसभा में संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भवन निर्माण की अनुमति अब स्थानीय स्तर पर जारी की जाएगी

प्रदेश में दौड़ेगी विकास की नई लहर- सीएम 
प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार की ओर से तीन प्रमुख हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। इन हाईवे के पास पांच स्थानों पर बड़े वाहन चालकों के लिए आराम करने का खास स्थल बनाया जाएगा। 

सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तीन प्रमुख हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा. इन हाईवे के समीप पांच स्थानों पर बड़े वाहन चालकों के लिए विश्राम स्थलों की स्थापना की जाएगी. वहीं प्रदेश सीएम द्वारा गरीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत 5,000 गांवों को शामिल करने और बीपीएल परिवारों को मजबूत करने के लिए सरकार विशेष सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की गई है।