{"vars":{"id": "107609:4644"}}

New Airport: राजस्थान के इस जिले में हवाई पट्टी की जगह बनेगा बड़ा एयरपोर्ट, बड़ी फ्लाइट्स भरेगी उड़ान

New Airport Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले को इस बजट में एक बड़ी सौगात मिली है। जिले के मुख्यालय पर स्थित हवाई पट्टी को अब एयरपोर्ट का रूप दिया जाएगा। साथ ही, इस हवाई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) निर्माण किया जाएगा। 

 

Agro Haryana News, Jhunjhunu Airport Project: झुंझुनूं जिले वासियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। जिले के मुख्यालय पर स्थित हवाई पट्टी को अब एयरपोर्ट का रूप दिया जाएगा। इस पट्टी को इस तरह से तैयार किया जाएगा जिससे इस पर बड़े हवाई जहाज लैंड कर सकें. राजस्थान बजट 2025 में इसको लेकर बड़ी घोषणा की गई है। 

बजट वर्ष 2025 में सरकार ने झुंझुनूं जिले को बड़ी सौगात देते हुए हवाई पट्टी पर बड़े जहाज उतरने योग्य बनाने के साथ ही यहाँ फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) निर्माण किए जाने का बड़ा और अहम फैसला लिया है। 

झुंझुनूं में पहले से स्थापित है हवाई पट्टी

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर एक हवाई पट्टी पहले से निर्मित है लेकिन इस हवाई पट्टी पर छोटे प्लेन ही उतारे जा सकते है। पर्यटकों को इंटर स्टेट ट्रैवल सुविधा (Inter state travel facility) प्रदान करने के लिए झुंझुनूं हवाई पट्टी (Jhunjhunu airstrip) को बड़े हवाई जहाज उतरने की योग्य बनाया जाएगा। इसके बाद जिले में बड़े उद्योगपतियों का आना जाना बढ़ेगा। वे यहां बड़ा उद्योग लगाने की सोचेंगे।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

झुंझुनूं में हवाई पट्टी के विस्तार के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है। साथ ही, झुंझुनूं जिले के युवा हर माह बड़ी संख्या में विदेश जाते है जिसके लिए उन्हे पाँच से छह घंटे सड़क मार्ग से दिल्ली या जयपुर का रास्ता तय करना पड़ता है। हवाई पट्टी के विस्तार के बाद समय की बड़ी बचत होगी वहीं रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। 



साथ ही, झुंझुनूं में फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) स्थापित किया जाएगा। हालांकि यह निजी क्षेत्र में खुलेगा, लेकिन इससे भी रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। हवाई जहाज चलाने की ट्रेनिंग अभी देश के प्रमुख शहरों में ही है, लेकिन यह सुविधा झुंझुनूं में भी मिलने लगेगी।

बजट में अधूरे रहे झुंझुनूं के ये सपने

इस बार बजट में झुंझुनूं जिले को कई सारी उम्मीदें थी लेकिन वो अधूरी रह गई। इस बार बजट में नवलगढ़ में ट्रोमा सेंटर, महनसर को ग्रामीण पर्यटन योजना (Rural tourism scheme) में शामिल किया गया है। झुंझुनूं में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजना (Urban drinking water project) के अंतर्गत जलापूर्ति के कार्य किए जाएंगे। झुंझुनूं में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of corruption act) के तहत विशेष न्यायालय स्थापित किया जाएगा। शेखावाटी की हवेलियों का विशेष तौर पर संरक्षण जैसी कई घोषणाएं की गई है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक घोषणाएं नहीं होने से लोगों को निराशा भी हाथ लगी है।