
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी द्वारा रविवार को अपने सरकारी निवास पर राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में सीएम योगी की ओर से प्रदेश को साफ सुथरा और रोड़ पर लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए है।
अधकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि जनपद स्तर पर प्रत्येक माह एवं मंडल स्तर पर त्रैमासिक मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए.
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 06 मंडलों-अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, सहारनपुर एवं आगरा में पिछले वर्ष सिर्फ एक ही बैठक हुई है। ऐसे में प्रदेश को साफ सुथरा और सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए हमें बैठकों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
बैठक के दौरान संबंधित विभागों के मंत्री, शासन स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे. मीडिया जानकारी के अनुसार बैठक में सीएम योगी सख्ती में नजर आए।
अधिकारियों को सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
रविवार को सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ रही है। जिसके पीछे ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, जम्पिंग रेड लाइट एवं मोबाइल फोन का उपयोग करना मुख्य कारण है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए हमें लोगों को जागरूक करना जरूरी है।
जिसके चलते एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए। सीएम योगी ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि बिना परमिट की बसें सड़कों पर चलती दिखी तो सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें. ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लम्बी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों.