खास खबर: राजस्थान के बीकानेर में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा मॉडर्न

Agro Haryana News: (Bikaner Vande Bharat) राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आने वाले समय में राजस्थान के लोगों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करने को मिलेगा। जी हां जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बीकानेर (Bikaner City) शहर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने की प्लानिंग चल रही है। यहीं नहीं उन्होनें बताया कि रेलवे में जल्द ही एक लाख रिक्त पदों पर भर्तिया भी की जाएगी। आइए जानते है आने वाले समय में रेलवे यात्रियों (Railway) को ओर क्या मिलेगी सुविधाएं
रेलवे यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं (Rajasthan Railway)
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जल्द ही राजस्थान के बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) के संचालन होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होनें कोटगेट और सांखला फाटक समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे।
जहां उन्होंने ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राजस्थान के बीकानेर (Rajasthan) शहर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि साल 2025 में रेलवे में एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान में बनाए जाएंगे मॉडर्न रेलवे स्टेशन (Rajasthan Modern Railway Station)
मीडिया से बातचीत के दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पीएम मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के की दिशा में काम करते हुए राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न लुक दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा में काम करते हुए प्रदेश के हर रेलवे स्टेशन पर 6 करोड़ से लेकर 21 करोड़ तक खर्चा किया जाएगा।