
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में आने से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार होली से पहले यूपी में तेज धूप लोगों को गर्मी का अहसास करवाती नजर आने वाली है।
मौसम विभाग का मानना है कि आठ और नौ मार्च को उत्तरप्रदेश का मौसम साफ रहेगा। वहीं मौसम विभाग की ओर से 9 मार्च को उत्तरप्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
आने वाने दिनों में कैसा रहेगा उत्तरप्रदेश का मौसम
उत्तरप्रदेश के मौसम को लेकर विभाग द्वारा ताजा अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार 8 और 9 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान भी बारिश और कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 10, 11 और 12 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है.