
Agro Haryana News: (Uttar Pradesh) पिछले दिनों अचानक से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई इलाकों में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार यूपी के 13 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर खड़ी फसल में नुकसान देखा गया है। जिसके चलते सरकार की ओर से ऐसे किसानों को मुआवजा देने का फैसला लिया गया है। आइए जानते है क्या है अपडेट
उत्तरप्रदेश के 13 जिलों को नुकसान
मौसम में अचानक से बदलाव के कारण यूपी के 13 जिलों में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. मीडिया को जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से आलू, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है.
मामले की जानकारी मिलते ही सीएम योगी द्वारा बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों की मदद करें. पिछले दो दिन की बारिश और ओलावृष्टि से 13 जिले प्रभावित हैं.
लिस्ट में शामिल है यूपी के ये जिले
तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में हुए नुकसान को लेकर सीएम योगी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का अधिकारी युद्ध स्तर पर आकलन करें और इसकी रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सके.
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों में ओलावृष्टि और बारिश हुई है. इन जिलों में अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सम्भल तथा गाजियाबाद शामिल हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले किसान
तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कर सकते है। जिसके लिए किसानों को अपने जिले या नजदीकी बैंक या कृषि कार्यलय जाकर फॉर्म भरना होगा. रबी फसलों के बीमा कवर करने पर प्रीमियम 1.5 प्रतिशत भुगतान करना होगा. जिसमें से किसानों को केवल 0.75 फीसदी प्रीमियम का भुगतान ही करना होगा. इसके अलावा बाकी राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाता है.
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा बीमा
1- किसान का आधार कार्ड
2- परिवार पहचान पत्र आईडी
3- किसान का निवास का प्रमाण
4- जमीन के खसरा नंबर का विवरण
5- क्षति प्रमाण के लिए फोटो, वीडियो या प्रमाण–पत्र
6- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
7- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
8- किसान का बैंक खाते की पासबुक की कॉपी आदि
9- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कैसे दर्ज कराएं फसल नुकसान की रिपोर्ट