ट्रेंडिंग

UP New Project: यूपी के इन एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, समझिए पूरा रूटमैप

यूपी के सभी बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे को  ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी से जोड़ने की परियोजना में  नौ महीने का समय लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस परियोजना के पीछे यूपी सरकार का मकसद अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी तक सैलानियों की पहुंच आसान करना है।

यूपी के सभी बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे को  ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी से जोड़ने की परियोजना के तहत भाईपुर गांव में दो इंटरचेंज बनाएं जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यहां पहले से बने अंडरपास की वजह से वाहनों को उतरने के साथ ही एक्सप्रेसवे पर चढ़ने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. इससे पहले जो रैंप बने हैं वे दो-दो लेन के हैं. 

भाईपुर गांव में बनेगें दो नए इंटरचेंज

भाईपुर गांव में बनने वाले ये इंटरचेंज एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ तीन-तीन लेन के होंगे. फिल्म सिटी के लिए इंटरचेंज बनने के बाद सभी प्रमुख सड़कों और परियोजनाओं से यमुना एक्सप्रेस वे की कनेक्टविटी मजबूत हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों रैंप की लंबाई 480 मीटर व चौड़ाई 10.50 मीटर होगी. एक रैंप एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए और दूसरा उतरने के लिए होगा. फिल्म सिटी में आने वाले भारी माल वाहन वाहनों को देखते हुए इन रैंप को अधिक चौड़ा बनाने का फैसला लिया गया है

यूपी से फिल्म सिटी की सीधी होगी कनेक्टिविटी

यूपी के सभी बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे को  ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी से जोड़ने की परियोजना के तहत भाईपुर गांव में दो इंटरचेंज बनाएं जाएंगे।इंटरचेंज बनने के बाद नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेनो समेत एनसीआर और आगरा, मथुरा तक के लोगों के लिए फिल्म सिटी की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे को भी फिल्म सिटी से लिंक करने की योजना है.

फिल्म मिस्टी तक सैलानियों का पहुंचना होगा आसान 

जानकारी के लिए बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे के केजीपी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ने के साथ ही फिल्म मिस्टी तक सैलानियों की पहुंच आसान होगी. दिल्ली मुंबई हाईवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज से हरियाणा, ईस्टर्न फेरिफेरल से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत से हरिद्वार और यमुना एक्सप्रेस से आगरा और हाथरस और एटा तक की पहुंच आसान हो जाएगी. 

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button