ट्रेंडिंग

UP New City: उत्तरप्रदेश के 10 गांव की जमीन में बसेगा नया शहर, मिलेगा दोगुना मुआवजा

2 हजार करोड़ की लागत से बसेगा यूपी में नया शहर (UP New City)

परियोजना के तहत यूपी में बसने वाले नए शहर पर सरकार 2 हजार करोड़ रूपए खर्च करने की प्लानिंग कर रही है। प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। मीडिया जानकारी के अनुसार नए शहर के इस प्रोजेक्ट के लिए 1500 एकड़ भूमि अधिग्रहत की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जमीन अधिग्रहण होने वाले गांवों की लिस्ट में चंदसारा, जुर्रानपुर, शाकरपुर, बाजौट, जाहिदपुर, ततीना सानी, सलेमपुर, गगोल, नरहेड़ा, ढिकौली गांव के नाम शामिल है।

Railway: उत्तरप्रदेश में बिछेगी 240 किमी लंबी रेल लाइन, 5 जिलों को होगा फायदा

जिसके चलते इन गांवों की 1500 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। मीडिया जानकारी के अनुसार किसानों से समझौते के आधार पर जमीन ली जाएगी। योजना को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

दोगुना मुआवजा देगा आवास विकास

परियोजना के तहत यूपी में बसने वाले नए शहर को लेकर 10 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इस लिस्ट में यूपी के चंदसारा, जुर्रानपुर, शाकरपुर, बाजौट, जाहिदपुर, ततीना सानी, सलेमपुर, गगोल, नरहेड़ा, ढिकौली गांव के नाम शामिल है। अफसरों के मुताबिक किसानों को नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत चार गुना मुआवजा देना होता है, लेकिन आवास विकास दोगुना कीमत ही किसानों को देगा। छह माह पहले सेवानिवृत्त हुए सहायक अभियंता एमबी कौशिक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का प्रस्ताव पास किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button