UP Modern Busstand: यूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा नया बस स्टैड़, मिलेगी लग्जरी सुविधांए

Agro Haryana News: (Uttar Pradesh Busstand) यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधा देने के मकसद से यूपी सरकार की ओर से यूपी (UP) में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करवाया गया है। ऐसे में अब सरकार द्वारा यूपी के मऊ में एयरपोर्ट (Airport) की तर्ज पर तीन मंजिला नया बस स्टैड़ बनाया जा रहा है। जानकारी के तौर पर बता दें कि यूपी के इस नए मॉडर्न (Modern Bus Stand) बस स्टैड़ पर यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेने को मिलेगा।
अधिकारियों का कहना है कि यूपी का ये नया मॉडर्न बस स्टैंड न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन को आसान करेगा बल्कि परिवहन को भी आधुनिक रूप देना का काम करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में बनने वाले इस नए बस स्टैंड पर ग्राउंड फ्लोर का मुख्य भवन बनकर तैयार हो गया है। वहीं पहले और दूसरे फ्लोर का निर्माण कार्य अभी जारी है। अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाएगा। यूपी के इस नए मॉडर्न बस स्टैंड पर यात्रियों को पीने के लिए शुद्ध पानी, आराम के लिए विश्रामालय और पाथवे की सुविधा देखने को मिलेगी।
यात्रियों को जाम से मिलेगा छुटकारा
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में बनने वाले नए बस स्टैंड़ से यूपी के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। नए बस स्टैंड के बन जाने से मुख्य मार्ग पर खड़ी होने वाली बस अब रोडवेज क्षेत्र में खड़ी होगी। लोगों के अनुसार यहां यहां पिछले दस वर्षों से यात्री सुविधाओं का अभाव था। निजी वाहन पूरे क्षेत्र में थे और सरकारी बसें नहीं आती थीं। यूपी के लोगों ने नए बस स्टैड़ को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का आभार व्यक्त किया है।