ट्रेंडिंग

UP Metro Update: नोएडा से गाजियाबाद तक चलेगी मेट्रो, जानिए सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Agro Haryana News: (UP Metro Update) रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा और देश में मेट्रो की बेहतर कनेक्टविटी करने को लेकर सीएम योगी द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके चलते नोएडा से यूपी के गाजियाबाद तक मेट्रो का संचालन होगा। प्रोजेक्ट के चलते यूपी प्रशासन की ओर से मेट्रो संचालन को लेकर जीडीए से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके चलते जीडीए को प्रशासन को तय रूट और प्रगति के बारे में जानकारी देने होगी। जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा से गाजियाबाद तक मेट्रो के संचालन को लेकर जीडीए का इंजीनियरिंग विभाग रिपोर्ट तैयार करेगा। 

नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर से फेज-3 तक होगा मेट्रो का संचालन

जानकारी के अनुसार बता दें कि यूपी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर तक मेट्रो फेज-3 तक मेट्रो के संचालन को लेकर काम दोबारा से शुरू किया गया है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जीडीए से रिपोर्ट मांगी गई है। जीडीए द्वारा प्रशासन को दी जाने वाली इस रिपोर्ट में तय रूट और प्रगति के बारे में जानकारी देनी होगी। मीडिया जानकारी के अनुसार नोएडा से गाजियाबाद तक मेट्रो के संचालन को लेकर जीडीए का इंजीनियरिंग विभाग रिपोर्ट तैयार करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि जीडीए के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट में नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक का मेट्रो रूट शामिल है। जिसके चलते परियोजना के तहत  साहिबाबाद स्टेशन (Sahibabad Metro Station) को नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के साहिबाबाद स्टेशन से फुटओवर के जरिये जोड़ा जाएगा। जिससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्री नमो भारत ट्रेन के जरिये मोहननगर की रेड लाइन तक जा सकें।

प्रशासन को जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट

मीडिया को जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा नोएडा से गाजियाबाद तक मेट्रो के संचालन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। जिसे जल्दी ही तेयार करके प्रशासन को भेज दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर से यूपी के विकास की दिशा में काम करते हुए सीएम योगी द्वारा गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन में चार सड़कों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तैयार  करवाने का फैसला लिया गया है। जिसके निर्माण को लेकर  जीडीए उपाध्यक्ष की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस परियोजना पर करीब 51 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button