ट्रेंडिंग

UP Airport News: यूपी में 42 एकड़ जमीन पर बनेगा एयरपोर्ट, 800 यात्री एक साथ कर सकेंगे यात्रा

Agro Haryana, UP Airport News: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जनपद स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। काम पूरा होने के बाद 4 हवाई जहाज एक साथ उड़ान भर सकेगी। लगातार बढ़ते हुए यात्री भार देखते हुए टर्मिनल के निर्माण कार्य को और तेज कर दिया गया है। गोरखपुर एयरपोर्ट 42 एकड़ जमीन पर बनेगा जिसमें 800 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे।

 

 

गोरखपुर जिले के औद्योगिक, धार्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होने के साथ-साथ पश्चिमी बिहार समेत देशभर के यात्रियों का भी भार इस एयरपोर्ट पर रहा है.  ऐसे में नए टर्मिनल से इन यात्रियों को भी बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेगी. 

महायोगी गुरु गोरखनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल विस्तार का काम तेजी से चल रहा है और मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह से एक साथ चार फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेंगी. इससे यात्रियों को सफर बेहद सुलभ हो सकेगा.

अभी तक इस एयरपोर्ट के पुराने रनवे पर जगह की समस्या के चलते बोइंग और ATR फ्लाइट्स एक साथ टेकऑफ नहीं भर पाती थीं, लेकिन एप्रेन एरिया के विस्तार के बाद यह संभव होगा. इससे एयरबस भी आसानी से लैंड कर सकेगी. गोरखपुर एयरपोर्ट से कुल 22 फ्लाइट्स (अप और डाउन) का संचालन हो रहा है. इनमें आकासा, स्पाइसजेट, इंडिगो और एलायंस एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाईट्स शामिल हैं. 
 

 

इस समय गोरखपुर एयरपोर्ट (UP Airport) से दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट्स, मुंबई के लिए 2 , बेंगलुरु के लिए 2, हैदराबाद के लिए 1 और कोलकाता के लिए 1 उड़ाने उपलब्ध हैं. जल्द ही पुणे और जम्मू के लिए भी उड़ानें शुरू होने की चर्चा है. 

गोरखपुर एयरपोर्ट पर कैटेगरी-2 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की वजह से अब तक कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई है. अच्छी संचार व्यवस्था से यात्रियों को निर्बाध सेवा मिल रही है.

गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 3000 यात्री यात्रा कर रहे हैं. एक समय था जब यहां से सिर्फ 2-3 फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरती थीं, लेकिन अब यह संख्या 11 फ्लाइट्स तक पहुंच गई है.

 

 

गोरखपुर एयरपोर्ट (Gorakhpur Airport) पर रनवे विस्तार के बाद अब 180 से 240 पैसेंजर क्षमता वाली एयरबस और 70 से 72 पैसेंजर क्षमता वाली ATR फ्लाइट्स एक साथ उड़ान भर सकेंगी. इसके अलावा, गोरखपुर से पुणे और जम्मू के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है. 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button