Train Route News: राजस्थान-गुजरात और मुंबई के बीच दौड़ेगी नई ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Agro Haryana News, Train Route News: राजस्थान से गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने खातीपुरा से मुंबई और वलसाड के बीच नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस रेल के चलने के बाद राजस्थान से गुजरात और मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिल सकेगा।
रेलवे अधिकारियोें से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह रेल वलसाड से गुरूवार को दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
इसी तरह खातीपुरा(जयपुर)-वलसाड वीकली स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को शाम 7:05 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 12 बजे वलसाड पहुंंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन आवाजाही के दौरान उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मुंबई के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 29 मार्च तक (12 फेरे) संचालित होगी। यह ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
इसी तरह खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 30 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह खातीपुरा (जयपुर) से हर मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 7: 05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।