
Agro Haryana News, Train New Route: राजस्थान व गुजरात वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे दो राज्यों के बीच सुगम आवागमन के लिए नई वंदे भारत ट्रेन संचालित करने जा रहा है। नई ट्रेन चलने के बाद इन दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे रूट
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद व उदयपुर शहरों को आपस में जोड़ेगी। नई ट्रेन सेवा अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रूट पर संचालित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये ट्रेन मंगलवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।
जानिए अहमदाबाद-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल
जानकारी के अनुसार, यह राजस्थान के उदयपुर से इस ट्रेन का सफर शरू होगा। जो उदयपुर से अलसुबह 6:10 बजे शुरू होगी और सुबह 10:25 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रैन का हिम्मतनगर स्टेशन पर करीब दो मिनट का ठहराव भी होगा। यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:45 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। अहमदाबाद में इस ट्रेन का संचानल असरवा रेलवे स्टेशन से होगा।
आसान होगा सफर
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन नई डिजाइन के अनुसार बनी है जिसके अंदर 8 एसी चेयर कार कोच होंगे जो यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देने में मदद करेंगे।
इससे दो राज्यों के बिच कनेक्टिवटी और व्यापार बढ़ेगी और अहमदाबाद और उदयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग चार घंटे होगा, जबकि अगर आप सड़क से ये यात्रा तय करते है तो एक घंटे का जायदा समय लगता है। ऐसे में समय में भी अच्छी ख़ासी बचत की उम्मीद जताई जा रही है। यह ट्रेन सेवा मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, क्योंकि यह ट्रेन अहमदाबाद के एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेगी। नई ट्रेन के किराए की जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है।