ट्रेंडिंग

Toyota Fortuner 2025: टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया मॉडल जीत लेगा आपका दिल, नए फीचर्स के साथ हुई लांच

Agro Haryna News: (2025 Toyota Fortuner) भारतीय बाजार में हमेशा से ही नेता लोग और अपर मिडिल क्लास की पसंदीदा गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर रही है। जोकि अब नई जरनेशन के साथ भारतीय बाजार में लांच होने वाली है। नई जनरेशन में ग्राहकों को काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर के अपडेट्स में ताजा एक्सटीरियर के अलावा खूब सारे नए फीचर्स और नई तकनीक शामिल किया गया है। कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर 2025 की शुरुआती तिमाही में ये लॉन्च होगी। जिसके साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलता है शानदार इंजन

कंपनी की ओर से नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। हॉल में टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन आता है लेकिन रिपोर्टस के अनुसार नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि नया टर्बो पेट्रोल इंजन 300 एचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं डीजल इंजन 204 एचपी जनरेट करता है। ये जानकारी भी मिली है कि नई फॉर्च्यूनर का इंजन 30 प्रतिशत तक ज्यादा ईंधन बचाएगा।

क्या रहेगी कीमत?

हॉल में मौजूद फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.34 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल की 51.44 लाख कीमत है। नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार फीचर्स मिले हैं। 11 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और कई अन्य फीचर्स मिलते है। कंपनी ने नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को स्टैंडर्ड और जीआर-एस वेरिएंट में लांच किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा सबसे महंगा लेजेंडर वेरिएंट भी आता है जो 7-सीटर है। डीजल इंजन के अलावा इस जनरेशन की एसयूवी को 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button