ट्रेंडिंग

Modern Railway station: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन को 24 करोड़ की लागत से दिया जाएगा मॉडर्न लुक, यात्रियों को मिलेगी लिफ्ट सहित ये लग्जरी सुविधाएं

Agro Haryana News: (Rajasthan Railway) राजस्थान के रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने और रेलवे यात्रियों को लग्जरी सुविधा देने की दिशा में काम करते हुए रेलवे ने राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मॉडर्न लुक देने का फैसला लिया है।

जिस पर 24 करोड़ की लागत आएगी। मरम्मत और पुनरूद्धार का कार्य अपने अंतिम दौर में है। ये काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस स्टेशन पर ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट एक्सीलेटर सहित अन्य लग्जरी सुविधा मिलेगी। 

मार्च के अंत पूरा हो जाएगा काम 

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मरम्मत और पुनरूद्धार किया जा रहा है। जोकि मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा। बता दें कि 24 करोड़ की लागत से राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर चल रहे मरम्मत और पुनरूद्धार का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस जंक्शन पर प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, कैरीज सीएनडब्लू कक्ष, हैंड टीसी कक्ष, सीटीआई कक्ष, सीएमआई कक्ष, टिकट विंडोज, वेटिंग हाल, टीआई कक्ष, चौड़ी सडक़ें सहित अन्य लग्जरी सुविधा देखने को मिलेगी। 

फुट ओवरब्रिज के काम में तेजी

यात्रियों को लग्जरी सुविधा देने के मकसद से 24 करोड़ की लागत से राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर मरम्मत और पुनरूद्धार का काम चल रहा है। जिसके तहत बांदीकुई जंक्शन पर वर्षों पुरानी फुट ओवरब्रिज की जगह नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा हैं। जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा हैं। एफओबी का फाउण्डेशन तैयार कर लिया गया है। साथ ही लोहे की बड़ी गाडर भी आ चुकी हैं। जिसको जल्द ही बनाए फाउण्डेशन पर रखा जायेगा। यह ओवरब्रिज यात्री भार व सुविधा को देखते हुए काफी चौड़ा बनाया जा रहा हैं।

यात्रियों को मिलेगी पार्किग की खास सुविधा

राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर चल रहे मरम्मत और पुनरूद्धार का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस जंक्शन पर प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, कैरीज सीएनडब्लू कक्ष, हैंड टीसी कक्ष, सीटीआई कक्ष, सीएमआई कक्ष, टिकट विंडोज, वेटिंग हाल, टीआई कक्ष, चौड़ी सडक़ें सहित कार पार्किंग की खास सुविधा देखने को मिलेगी। वहीं रेलवे पोस्ट ऑफिस के सामने प्रथम प्रवेश द्वार पर पुरानी पार्किंग क्षेत्र के एरिया में वृद्धि कर चौपहिया वाहन पार्किंग बनाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button