Suzuki New PlanT: हरियाणा में खुलेगा गाड़ियों का नया प्लांट, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर

जानकारी के तौर पर बता दें कि जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने हॉल में ही IMT खरखौदा में 100 एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसके बाद अब इस खरीदी गई जमीन पर नए प्लांट का काम शुरू होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारूति सुजुकी के इस प्लांट में टू-व्हीलर वाहनों के निर्माण का कार्य होगा। हॉल में कंपनी द्वारा इस जमीन पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में काम में किसी प्रकार की कोई बाधा ना आए।
बता दें कि मारूति के बाद सुजुकी द्वारा लगाया जा रहा ये प्लांट खरखौदा आईएमटी का दूसरा सबसे बड़ा ओटोमोबाइल निवेश साबित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि खरखौदा आईएमटी में मारूति का 800 एकड़ में प्लांट बन रहा है और सुजुकी का 100 एकड़ जमीन पर नया प्लांट लगने वाला है। जहां पर कंपनी द्वारा टू-व्हीलर वाहन निर्माण किया जाएगा।
भूमि पूजन की तैयारी शुरु
मीडिया को जानकारी देते हुए HSIIDC के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने बताया कि सुजुकी कंपनी की ओर से अपने नए प्लांट के निर्माण को लेकर भूमि पूजन का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अब आधारभूत ढांचा तैयार करने और निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सोनीपत का खरखौदा आने वाले समय में
ओटोमोबाइल केंद्र के रूप में अपनी पहचान साबित करेगा। उन्होंने बताया कि मारूति और सुजुकी के प्लांट लगने के बाद यहां युवाओं के लिए नौकरी के अवसर खुल जाएंगे।