ट्रेंडिंग

Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ शुरु की IAS की तैयारी, फिर कड़ी मेहनत और लगन से बन गई ऑफिसर

Agro Haryana, New Delhi:  नेहा भोसले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की रहने वाली हैं. मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. नेहा ने भी अपनी जिंदगी में खूब सपने देखे. उनमें सबसे खास था उनका इंग्लैंड शिफ्ट होने का ख्वाब.

वह मशहूर लेखिका Enid Blyton की मिस्ट्री सीरीज़ पढ़ते हुए बड़ी हुई हैं, जिनमें इंग्लिश कंट्री को काफी बेहतरीन तरीके से चित्रित किया गया है. लेकिन नेहा भोसले अपने इन दुनियावी सपनों को भूलकर आईएएस अफसर बन गईं.

बचपन में वह डिटेक्टिव, आर्कियोलॉजिस्ट, लॉयर और नॉवेलिस्ट में से कुछ बनना चाहती थीं. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. तब तक उनके सपने भी बदल चुके थे. अब वह अमेरिका जाना चाहती थीं. उनकी बायोलॉजी में रुचि नहीं थी इसलिए 12वीं के बाद उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई शुरू कर दी. बीटेक के तीसरे साल में ही उन्होंने एमबीए करने का निर्णय ले लिया था.

बीटेक के बाद उन्होंने कैट परीक्षा दी और उसमें 99.36 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया. आईआईएम लखनऊ से दो साल का एमबीए कोर्स करने के दौरान उन्होंने कुछ जगहों पर इंटर्नशिप की. लखनऊ में उनकी मुलाकात यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से हुई.

मार्च 2014 में उनका एमबीए पूरा हुआ. जब वह नौकरी शुरू कर रही थीं, उसी दौरान यूपीएससी रिजल्ट जारी हुए और उस साल के टॉपर गौरव अग्रवाल आईआईएम लखनऊ से पासआउट थे.

इसके अगले साल टॉप बी स्कूल से एमबीए पास इरा सिंघल यूपीएससी टॉपर थीं. तब तक नेहा भोसले झारखंड में कॉरपोरेट जॉब करने लगी थीं. 2016 में वह अपने फ्रेंड्स के साथ रामेश्वरम तक रोड ट्रिप पर गईं.

वहीं उन्होंने अपनी जिंदगी को इवैल्युएट किया. तब तक GMAT परीक्षा का समय आ चुका था. जीमैट परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करने के साथ ही उन्हें कई नामी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एडमिशन के ऑफर मिलने लगे थे.

तभी नेहा भोसले ने जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया. जीमैट स्कोर के जरिए वह अगले साल भी एमबीए कर सकती थीं. नौकरी की वजह से वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को पूरा समय दे नहीं पाईं और उस अटेंप्ट में असफल हो गईं. अपने अगले प्रयास से पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगीं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.

नेहा भोसले ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी. अपने पहले अटेंप्ट में उन्होंने यूपीएससी ऑप्शनल विषय मैनेजमेंट रखा था लेकिन दूसरे में उसे बदलकर सोशियोलॉजी कर लिया था. उन्होंने अपना बैकअप प्लान भी तैयार रखा था.

अगर वह यूपीएससी परीक्षा के दूसरे प्रयास में भी असफल हो जातीं तो किसी बी स्कूल के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन ले लेतीं. फिलहाल वह महाराष्ट्र के पालघर में असिस्टेंट कलेक्टर और पीओ के पद पर हैं.
अगली गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button