
महिलाओं को एसबीआई का तोहफा
जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महिलाओं को लेकर खास स्कीम शुरू की गई है। जिसमें बैंक द्वारा महिलाओं को कम ब्याज और बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा। मीडिया को जानकारी देते हुए एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि यह पहल महिलाओं के नेतृत्व वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सरल और त्वरित लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
जानिए महिलाओं को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की नई स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए एक खास प्रकार की स्कीम लांच की गई है। जिसके तहत महिलाओं को ‘बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ की सुविधा देखने को मिलेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से महिलाओं को इस खाते से अधिक ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फीस पर होम और व्हीकल लोन, लॉकर किराए में छूट जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी।