Agro Haryana

Sapna Chaudhary: हरियाणा के ताऊ के सामने सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, झूम उठी पब्लिक

Haryanvi Dancer: हरियाणा में देशी क्वीन के नाम से फैंमस सपना चौधरी के डांस का हर कोई दिवाना है। उम्र चाहें कोई भी हो लेकिन हरियाणवी देशी क्वीन का डांस देखने से पीछे कोई नहीं हटता है। इन दिनों फेसबुक पर इक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सपना चौधरी हरियाणा के ताऊ के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है। 
 | 
Sapna Chaudhary: हरियाणा के ताऊ के सामने सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, झूम उठी पब्लिक
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: आजकल हरियाणवी डांसरों (Haryanvi Dancers) में कई महिलाएं हैं जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। इसी लिस्ट में एक नाम है सपना चौधरी। जिसका डांस देखने को हर वर्ग और हर उम्र के लोग बैताब है। सपना चौधरी (sapna chaudhary) है और वह हरयाणवी डांसरों की सर्वोत्तम मानी जाती है। उनके डांस और प्रस्तुति का आदर लोगों के बीच काफी बड़ा है।

हरयाणवी संस्कृति में (Gori Nagori) गोरी नागोरी, सुनीता बेबी (sunita baby) और रचना तिवारी (Rachna Tiwari) जैसी कई मशहूर dancer हैं, लेकिन कोई भी उनकी लोकप्रियता के सामने नहीं आ सकता है। जब वह मंच पर आती हैं, तो दर्शकों की भीड़ उनके उत्साहभरे डांस से बेहोश हो जाती है।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपना चौधरी का वीडियो 

हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) अपने जबरदस्त ठुमकों के साथ डांस कर रही हैं। उनके डांस के प्रतिक्रियाएँ देखकर लगता है कि लोग उनके इस डांस से पूरी तरह मोहित हो जाते हैं। 


सपना चौधरी ने इस डांस में सफेद रंग का सूट पहना हुआ है और हाथ पर जालीदार बाजूबंद है। सपना के इस डांस को देखने के लिए हजारों लोग आए हुए हैं और सपना के साथ डांस भी कर रहे हैं। बहुत से लोग सपना चौधरी के डांस को  देखकर इतने उत्साहित हो गए हैं कि नोटों की बारिश कर रहे हैं। 


टाइट सूट पहन नाची सपना चौधरी

सपना चौधरी के टाइट सूट में किए गए डांस के वीडियो ने उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। उनके आते ही मंच पर आते ही लो सिटियां बजाने लगते हैं और डांस की खूबसूरती दर्शकों को दीवाना बना देती है। उनके वीडियो को लाखों बार देखा गया है और लोग उनकी महारत की तारीफ कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like