
Agro Haryana News: (Rajasthan Weather) मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई देगा। मौसम विभाग क ओर से 28 फरवरी का ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है कि बादल गजरने के समय आप सुरक्षित जगह का चुनाव करें। पेड़ो के नीचे जाने से मौसम विभाग ने साफ मना किया है।
राजस्थान में राते हुए ठंडी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के मौसम में जल्द ही परिवर्तन दिखाई देने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर में सर्दी का असर पहले से कम दिखाई दे रहा है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में दिन का पारा जहां 30 डिग्री है वहीं रात का पारा 20 डिग्री के पास पहुंच गया है।
आने वाले समय में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में एक मार्च का पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर तक आंशिक तौर पर रह सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।