ट्रेंडिंग

राजस्थान मौसम: फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोप, इन जिलों में होगी आँधी के साथ तेज बारिश

Agro Haryana News, Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के चलते अब गर्मी ने रफ्तार पकड़ी है। दिन में तेज धूप के चलते लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। साथ ही, सुबह व शाम के समय ठंड का असर भी नगण्य हो रहा है। प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मार्च को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोप सक्रिय होगा जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तीन दिन तक बरसात की संभावना है।

प्रदेश के आखिरी 24 घंटे के तापमान की बात करें तो, सबसे अधिक बाड़मेर जिले का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं और पाली जिलों में भी पारा तकरीबन 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हुआ है।

48 घंटे में फिर बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग से हासिल जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री ऊपर तक दर्ज किया जा रहा है। वहीं, अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में तामपान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। आगामी 10 और 11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री से (सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

होली तक बदलेगा मौसम

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 3-4 दिनों में मौसम शुष्क रहने कि प्रबल संभावना है। 13 मार्च से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा। इसके कारण 15 मार्च तक प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही, राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में 13-14 मार्च को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 13 और 14 मार्च को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 15 मार्च को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button