Agro Haryana

Rajasthan Tourist City: करोड़ों की लागत से राजस्थान के इस जिले में विकसित होगी पर्यटन नगरी, खाका तैयार

Rajasthan Tourist City :राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सिलीसेढ़ झील को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। प्रशासन से जुड़े अधिकारी इस योजना से जुड़ा एक खाका तैयार करने में जुटे है।

 | 
Rajasthan Tourist City

Agro Haryana News, Rajasthan Tourist City: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सिलीसेढ़ झील को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।  इसके लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर इसका खाका तैयार कर रहा है। सरकार ने इस बार के बजट में योजना को लेकर हरी झंडी दी है। 

यहाँ पानी से जुड़े कार्य पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे। सिलीसेढ़ झील को निहारने हर वर्ष देशभर से 50 हजार पर्यटक आते है  यहाँ आकार बोटिंग व अन्य गतिविधियों का लुफ्त उठाते है। आसपास पर्यटन के लिहाज से उच्च स्तर के इंतजामात न होने से पर्यटकों का अनुभव संतोजनक नहीं होता। ऐसे में इसका विकास होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना लाज़मी है।

पार्क में लाइट्स और साउंड सिस्टम भी लगेंगे

यूआईटी ने यहाँ एक पार्क जरूर बनाया है, लेकिन यह नाकाफी है। ऐसे में पर्यटकों के घूमने के लिए और बड़ा एरिया विकसित किया जाएगा। पानी के फव्वारे, साउंड सिस्टम आदि यहां लगाए जा सकते हैं। लेजर लाइट शो (laser light show) का भी यहां काम होगा।

इसी के साथ इसे वेटलैंड घोषित करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। यूआईटी से जुड़े एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि वेटलैंड घोषित होने के बाद सिलीसेढ़ झील का और विकास होगा। अभी पानी सपोर्ट से कार्य पीपीपी मॉडल पर करवाने की तैयारी है।

नए होटल बनेंगे

सिलीसेढ़ में पर्यटकों ठहरने के भी उचित इंतजाम की जरूरत है। इसी को देखते हुए यहां अच्छे होटल विकसित किए जाने की योजना है। सरिस्का के बफर एरिया को छोड़कर निजी खातेदारी वाली जगहों पर होटलें विकसित किए जाने की तैयारी है। बफर एरिया में चल रहे एक दर्जन से अधिक होटलों पर अभी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में दूसरी जगह पर्यटकों के रुकने के इंतजाम किए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like