Rajasthan Railway: लम्बे समय से बंद इस रूट पर फिर से शुरू हुई ये ट्रेन, यहाँ जाने टाइम टेबल

Agro Haryana News, Rajasthan Railway: अजमेर से पुष्कर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से बंद अजेमर-पुष्कर के बीच ट्रेन के संचालन को फिर से शुरू कर दिया है।
रेलवे ने कुछ दिनों पहले मदार जंक्शन-बूढ़ा पुष्कर स्टेशन यार्ड के बीच सिग्नल व दूर संचार से जुड़े तकनीकी कार्यों को निपटाने के चलते अजमेर-पुष्कर-अजमेर रेल सेवा को बंद रखा था। काम के पूरा होने के बाद अब इसे फिर से शुरू कर दिया है।
सुबह 9.50 पर अजमेर से होगी रवाना
रेलवे से हासिल जानकारी के अनुसार गाड़ी 59603, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा अजमेर से प्रात: 9.50 बजे रवाना होकर मदार जंक्शन, माकड़वाली, बूढ़ा पुष्कर में ठहराव करते हुए प्रात: 11 बजे पुष्कर स्टेशन पहुंचती है। पहले की तरह समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
शाम 4.30 बजे पुष्कर से रवानगी
यह ट्रेन 59604, पुष्कर-अजमेर रेलसेवा पुष्कर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर बूढ़ा पुष्कर, माकड़वाली और मदार जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करते हुए शाम 5:40 बजे अजमेर पहुंचेगी।