Rajasthan Railway Station: राजस्थान के इस जिले में बनेगा मॉडर्न रेलवे स्टेशन, दुबई के स्टेशन की तरह होगा डिजाइन

Agro Haryana News, Rajasthan Railway Station: रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के बांदीकुई रेलवे स्टेशन को मॉडर्न लुक देने का काम किया जाएगा। देखने पर इस नए रेलवे स्टेशन का लुक दुबई के जैसे किसी मॉडर्न रेलवे स्टेशन से कम नहीं होगा। इस रेलवे स्टेशन के निर्माण व पुनरुद्धार में 24 करोड़ का खर्च आएगा।
इस रेलवे स्टेशन का कार्य अपने अंतिम दौर में है। ये काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस स्टेशन पर ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट एक्सीलेटर सहित अन्य लग्जरी सुविधा मिलेगी।
मार्च के आखिरी सप्ताह तक काम पूरा करने का टार्गेट
बता दें कि राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मरम्मत और पुनरूद्धार किया जा रहा है। जोकि मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि 24 करोड़ की लागत से राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर चल रहे मरम्मत और पुनरूद्धार का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस जंक्शन पर प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, कैरीज सीएनडब्लू कक्ष, हैंड टीसी कक्ष, सीटीआई कक्ष, सीएमआई कक्ष, टिकट विंडोज, वेटिंग हाल, टीआई कक्ष, चौड़ी सडक़ें सहित अन्य लग्जरी सुविधा देखने को मिलेगी।
काम में लाई जा रही तेजी
यात्रियों को लग्जरी सुविधा का अनुभव देने के उद्देश्य से 24 करोड़ की लागत से प्रदेश के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर मरम्मत और पुनरूद्धार का काम चल रहा है। जिसके तहत बांदीकुई जंक्शन पर वर्षों पुरानी फुट ओवरब्रिज की जगह नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा हैं। जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा हैं।
एफओबी का फाउण्डेशन तैयार कर लिया गया है। साथ ही लोहे की बड़ी गाडर भी आ चुकी हैं। जिसको जल्द ही बनाए फाउण्डेशन पर रखा जायेगा। यह ओवरब्रिज यात्री भार व सुविधा को देखते हुए काफी चौड़ा बनाया जा रहा हैं।
यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा
राजस्थान के बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर चल रहे मरम्मत और पुनरूद्धार का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को इस जंक्शन पर प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, कैरीज सीएनडब्लू कक्ष, हैंड टीसी कक्ष, सीटीआई कक्ष, सीएमआई कक्ष, टिकट विंडोज, वेटिंग हाल, टीआई कक्ष, चौड़ी सडक़ें सहित कार पार्किंग की खास सुविधा देखने को मिलेगी। वहीं रेलवे पोस्ट ऑफिस के सामने प्रथम प्रवेश द्वार पर पुरानी पार्किंग क्षेत्र के एरिया में वृद्धि कर चौपहिया वाहन पार्किंग बनाई गई हैं।