ट्रेंडिंग

Rajasthan-MP Railline: राजस्थान से एमपी के बीच चलेगी नई ट्रेन, 276 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का ट्रायल हुआ सफल

Agro Haryana News, Rajasthan-MP Railline: राजस्थान के कोटा से भोपाल की यात्रा में अब समय कम लाएगा। भोपाल-रामगज मंडी के बीच नई रेल लाइन परियोजना का 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार का ट्रायल सफल हुआ है। इसकी जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। 276 किलोमीटर लंबी इस भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल परियोजना की कुल लागत 3,035 करोड़ है।

इस परियोजना में भोपाल से ब्यावरा (Bhopal to Biaora) तक 111 किलोमीटर का क्षेत्र भोपाल मंडल के अंतर्गत आता है, जबकि शेष खंड कोटा रेल मंडल में आता है। वर्तमान में संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा डी केबिन तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

संत हिरदाराम नगरजर खेड़ा सेक्शन की कुल दूरी 21 किलोमीटर है। सीआरएस मनोज अरोडा ने इस नवनिर्मित रेल लाइन पर ट्रायल से पूर्व मोटर ट्राली द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया, साथ ही झरखेड़ा स्टेशन यार्ड का भी व्यवस्थित  परीक्षण किया।

इसके बाद मुख्य सुरक्षा आयुख्त ने संत हिरदाराम नगर-जरखेड़ा सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल (Speed Trial) किया। इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित अनेक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button