ट्रेंडिंग

Rajasthan Farmer: राजस्थान में अब पटवारी नहीं किसान खुद सकेंगे गिरदावरी, ऐसा होगा काम

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर सवाई माधोपुर जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा गिरदावरी ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। मीडिया को जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान के सीएम भजनलाल (Rajasthan CM) द्वारा किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके चलते सरकार द्वारा लांच की गई गिरदावरी ऐप से किसान खुद क्षतिग्रस्त फसल की गिरदावरी कर सकते है। जिसके चलते किसानों द्वारा अपने जन आधार को ऐप पर खसरे से लिंक करवाया जाना है.

पटवारी करेगा ये काम

सरकार द्वारा किसानों के संचालित गिरदावरी ऐप को किसान गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड़ कर सकते है। जिसके मदद से किसान खुद अपनी क्षति ग्रस्त फसल की गिरदावरी करने में सक्षम होगे। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद जिला कलक्टर ने समस्त तहसीलदारों और पटवारियों को ग्राम सभा में  किसानों को गिरदावरी ऐप के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए है। मीडिया को जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि किसान नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से भी गिरदावरी (girdavari app) करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसान द्वारा ऐप से गिरदावरी करने पर पटवारी उसे प्रमाणित करेंगे। 

जानिए पूरा प्रोसेस

सबसे पहले किसान को गूगल प्ले स्टोर से गिरदावरी ऐप को डाउनलोड करना है। इसके बाद अपने जन आधार से ऐप को लांगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से किसान को वेरिफिकेशन करना है।

ऐप में लॉगिन करने के बाद किसान को ‘फसल विवरण जोड़ें’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद किसान को  जनाधार से जुड़े खसरे का ऑप्शन और खसरा सर्च करें का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें खसरा सर्च करने पर एक साधारण पेज खुलेगा जिसमें जिला, तहसील और गांव का चयन करना होगा। 

खसरा अंकित करें और कैलिब्रेट करें पर क्लिक करें. कैलिब्रेशन के बाद गिरदावरी सीजन, फसल का चयन करें और खसरे का एरिया हेक्टेयर में अंकित करें. फसल सिंचित है या असिंचित, सिंचाई का स्रोत, फलदार पेड़ों की संख्या आदि विवरण भरें और खेत की फोटो अपलोड करें. सभी विवरण भरने के बाद प्रिंट प्रिव्यू का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें और फिर सबमिट का ऑप्शन चुनें. सबमिट करने पर एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button