Rajasthan Expressway: राजस्थान के इन 4 जिलों के बीच बनेगा प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, ज़मीनों के रेट आसमान पर

Agro Haryana News, Rajasthan Expressway: राजस्थान के पिछले साल के बजट में घोषित हुए 8 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में शामिल जालोर से झालावाड़ के बीच बनने वाले एक्सप्रेस वे के लिए काम शुरू हो चुका है। इस काम की मॉनिटरिंग उदयपुर एनएच का पीडबल्यूडी विभाग कर रहा है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है और निर्माण एजेंसी इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम पूरा कर चुकी है। संबन्धित एजेंसी को डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) 18 माह के भीतर पेश करनी है।
राजस्थान के 8 एक्स्प्रेस वे के लिए भी ये ही डेडलाइन डीपीआर पेश करने के लिए तय की है। जानकारी के लिए बता दे कि इस वित्त वर्ष के प्रदेश के बजट में इन अहम प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की घोषणा हो चुकी है।
8 प्रोजेक्ट के काम होंगे तेजी से
जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे (402 किमी) के अलावा 7 अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी कवायद तेज हो चुकी है। जिसके तहत कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे (181 किमी), जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी), बीकानेर-कोटपूतली (295 किमी), ब्यावर-भरतपुर (342 किमी), अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी), जयपुर-फलौदी (345 किमी), श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे (290 किमी) के लिए डीपीआर का काम प्रगति पर है।
जामनगर-अमृतसर कॉरीडोर को जोड़ने का प्रयास
इस प्रोजेक्ट को जामनगर-अमृतसर भारतमाला प्रोजेक्ट से जोडऩे की कवायद है। जालोर में एग्रो उत्पाद में जीरा बहुतायात में होता है और जीवाणा में अनार की मंडी है, जहां से सालाना 1 हजार करोड़ का व्यापार होता है। ग्रेनाइट सिटी के रूप में पहचान रखने वाले जालोर के ग्रेनाइट उद्योग को यह प्रोजेक्ट भविष्य में नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला है।
सभी प्रोजेक्ट की डीपीआर पर चल रहा काम
कुल 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की गई थी, जिसमें से एक NHAI के कार्यक्षेत्र में है। अब पीडब्ल्यूडी (एनएच) के अंतर्गत 8 एक्सप्रेस है। जिनके लिए डीपीआर का काम प्रगति पर है। इसमें जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस वे भी शामिल है।
इसकी कनेक्टिविटी जालोर के निकट अमृतसर-जामनगर इकोनॉमी कोरिडोर से तो दूसरे छोर पर झालावाड़ के निकट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस तक प्रस्तावित है और शुरुआती सर्वे में 402 किमी इस प्रस्तावित रूट की अनुमानित लागत 10 हजार 300 करोड़ है। जालोर-झालावाड़ ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेसवे जालोर से शुरू होकर सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बेगू, बिजौलिया, रावतभाटा, मोडक, और चेचट होते हुए झालावाड़ तक जाएगा।
इस तरह चल रहा काम
इनका कहना है
जालोर-झालावाड़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर के लिए काम शुरू हो चुका है। एजेंसी को 18 माह में प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश करनी है।
-उदयसिंह जारवाल, एसई, पीडब्ल्यूडी (एनएच)