Rajasthan Employees News: राजस्थान के जूनियर कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने किया प्रमोशन का ऐलान

Agro Haryana, Rajasthan Employees News: राजस्थान के जूनियर कर्मचारियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। यह गुड न्यूज़ वन विभाग से जुड़े जूनियर कर्मचारियों के लिए है। हालांकि वन विभाग अधीनस्थ टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत सीनियर कर्मचारियों के प्रमोशन पर ब्रेक लग गया है। इसके बाद नॉन टीएसपी के जूनियर कर्मचारियों को आगे बढ़ने का बड़ा मौका मिल गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि वर्षों से टीएसपी क्षेत्र जिसमे बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि जिले शामिल है, से उठती रही मांग पर सभी विभागों में अलग भर्ती और पदोन्नति प्रक्रिया अपनाने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन इसमें वन विभाग अछूता रहा।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाया तो इस वर्ष के शुरुआत में वन विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों के 927 संशोधित पदों में टीएसपी को अलग कर पदोन्नति के द्वार खोले गए। इसमें टीएसपी क्षेत्र के संस्थापन अधिकारी से लेकर कनिष्ठ सहायक तक छह श्रेणी के लिए मात्र 54 पद मंजूर किए गए। इनमें भी 44 एलडीसी-यूडीसी हैं।
ऐसे में अब पूरे टीएसपी क्षेत्र में इनसे आगे जाकर मात्र 9 वरिष्ठ सहायक ही प्रशासनिक अधिकारी पर प्रमोट हो पाएंगे। फिर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का भी एकमात्र पद है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी का आंकड़ा शून्य होने से पात्र होते हुए भी ऊपर के पदोन्नति के अवसर ही खत्म हो गए हैं।
2014 में लिए गए थे विकल्प पत्र
कर्मचारियों के अनुसार टीएसपी क्षेत्र में रहने-न रहने के इच्छा व्यक्त करने 2014 में विकल्प पत्र भरवाए गए थे। उसके बाद भी एक ही कॉमन सूची जारी होती रही। इस साल अचानक बदलाव से उनकी प्रगति पर ब्रेक लग गया है। कई वरिष्ठ पदोन्नति पर नॉन टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण हो तो भी जाने को तैयार हैं, लेकिन पृथक्करण से अब यह मुमकिन नहीं है।
कर्मचारी संघ का ये कहना….
मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति को के लेकर वाकई विसंगति है। रेश्यो के हिसाब से टीएसपी-नॉन टीएसपी क्षेत्र में पदों का आवंटन सही है, लेकिन जब गुंजाइश ही नहीं है। इसके चलते वरिष्ठ होते हुए भी पदोन्नति लाभ से कई कर्मचारी वंचित रहने से निराशा है। कर्मचारियों के हित में इसे लेकर हमारे प्रयास जारी हैं।
पीसी यादव, प्रदेशाध्यक्ष वन विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ