Agro Haryana

Rain In UP: यूपी के गाजियाबाद, मेरठ सहित इन जिलों में होगी बारिश, बिजली गिरने की संभावना

UP Weather Alert: मौसम विभाग की ओर से यूपी के मौसम को लेकर जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार वीरवार को यूपी के कई जिलों में मौसम परिवर्तन देखा गया है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते है आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम
 | 
Rain In UP: यूपी के गाजियाबाद, मेरठ सहित इन जिलों में होगी बारिश, बिजली गिरने की संभावना

Agro Haryana News: (UP Ka Mausam) वीरवार की रात से ही यूपी के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो यूपी के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। 

2 मार्च के बाद साफ हो जाएगा यूपी का मौसम

मौसम विभाग की ओर ये यूपी के मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 मार्च के बाद यूपी का मौसम साफ दिखाई देगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का सिलसिला आने वाले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यूपी में दिन के समय तेज धूप और रात में हल्की ठंड पड़ रही थी। लेकिन बारिश होने से प्रदेश में ठंड कुछ बढ़ सकती है और तापमान में गिरावट हुई है। 

प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना 

मौसम विभाग की मानें तो 1 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। वहीं 28 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 

 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like