
Agro Haryana : (MP Land News) मध्यप्रदेश में आने वाले समय में आम आदमी के लिए मकान खरीदना काफी मुश्किल होने वाला है। पंजीयक विभाग द्वारा साल 2025 26 के लिए प्रॉपर्टी की सरकारी दरों का निर्धारण तकरीबन कर लिया गया है। जिसके बाद प्रॉपर्टी के दामों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तहसील स्तर पर उपमूल्यांकन समिति से आए प्रस्तावों के चलते दरों में इजाफा देखने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के उज्जैन तहसील में ही 90 से अधिक लोकेशन ऐसी है जहां प्रॉपर्टी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। यहां प्रॉपर्टी के दामों में 10 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है। वहीं अगले सप्ताह होने वाली जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में अंतिम फैसला आ जाएगा।
पंजीयक विभाग द्वारा इस बार एमपी के दो हजार लोकेशनों के डाटा को मिलाकर गाइडलाइन के प्रस्तावों पर मंथन किया गया है। जिसके चलते विभाग द्वारा मीड टर्म में की गई दरों में बढ़ोतरी को आधार बनाते हुए नई दरों का निर्धारण किया गया है। जिसके चलते जिले की कुल 91 लोकेशनों पर संपत्ति की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
मध्यप्रदेश में इन स्थानों पर महंगी हुई प्रॉपर्टी
मध्यप्रदेश के उज्जैन तहसील में 71 स्थानों पर प्रॉपर्टी की दरों में बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके चलते 60 लोकेशनों पर 10 से 20 प्रतिशत, 21 स्थानों पर 20 से 30 प्रतिशत और 10 स्थानों पर 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।
विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन में ही 90 से ज्यादा लोकेशनों पर दरें बढ़ सकती है। खासकर उज्जैन शहर, हाइवे किनारे की जमीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दरों में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव है।
मीडिया को जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले में नए बन रहे हाइवे व फोरलेन के किनारों की जमीनों की दरों में खासी बढ़ोतरी होने की संभावना है। दरअसल जिन स्थानों पर हाइवे या फोरलेन निकलने वाले हैं वहां जमीनों के महंगे सौदे हो रहे हैं। ऐसे में दस्तावेजों के आधार पर गाइडलाइन की दरों को बढ़ाने की तैयारी है।