ट्रेंडिंग

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 19वीं क़िस्त के 2000 रूपए

Agro Haryana News, PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त का पैसा आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से 13 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजेंगे. जिन किसानों ने योजना का लाभ लेने हेतु eKYC नहीं करवाई है वो इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे. कृषि मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर सोशल मीडिया पर एडवाइजरी भी जारी की है.

24 फरवरी को खाते में आएगा 19वीं क़िस्त का पैसा

देश के छोटे व मध्यम किसान परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु सालाना 6 हजार रूपए की सहायता प्रदान करती है. यह धनराशि किसानों के खातों में 3 किस्तों के तहत दी जाती है जिसमें हर क़िस्त के तहत 2 हजार रूपए प्रदान किए जाते है.

कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे। इसी के साथ, सभी किसान भाई-बहन योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही अपनी eKYC पूरी कराने की सलाह भी दी गई है। 

इन किसानों को ही मिलेगा 19वीं क़िस्त का पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN YOJANA) का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी कुछ शर्ते निर्धारित की गई हैं। सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बार-बार एडवाइजरी जारी की जा रही है।

जिन किसानों ने ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana e-KYC) करा ली है, उन्हें ही अगली किस्त का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे या फिर भू सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें इस किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है।  

क्यों जरुरी है eKYC

सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए eKYC  को अनिवार्य किया है ताकि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों तक उनके आधार से लिंक्ड बैंक खातों (Bank Accounts) में पहुंचे। इस तरह फर्जी दावों को रोका जा सकेगा और जरूरतमंद किसानों को ही फायदा मिलेगा। 

ऐसे e-KYC करें

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

इस हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें सहायता

आप अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहते हैं जिसमें आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बारे में कुछ जानना है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं। 
इसके अलावा, एक और नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और यहां से उनकी उचित मदद की जा सकती है। दरअसल, ये नंबर है 1800115526 जो कि टोल फ्री नंबर है।
आप चाहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से नए जुड़े हैं या फिर पहले से लाभार्थी हैं और ऐसे में आप किसी प्रकार की मदद चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं तो आप इस 011-23381092 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जा सकती है।

ई मेल से भी कर सकते है संपर्क

अगर आप योजना के लाभार्थी हैं और आप योजना से जुड़ी कोई मदद चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन के अलावा भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए योजना की एक आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] है जिस पर आप ईमेल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button